pooja-hegde-shares-video-with-fan-who-slept-on-footpath-for-5-days-to-see-her-watch-video
नई दिल्ली। बहुत ही कम समय में चंद फिल्मों के जरिए अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है, साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली पूजा के चाहने वाले लाखों की संख्या में हैं, ये बात तो सबको पता है लेकिन कोई उनकी एक झलक पाने के लिए फुटपाथ पर रातें गुजारेगा, इस बात का अंदाजा खुद पूजा को भी नहीं था।