Surprise Me!

एडवोकेट हुई Paytm फ्रॉड का शिकार, जानिए बिना OTP मांगे कैसे हुई ठगी

2020-02-27 405 Dailymotion

इंदौर में एडवोकेट प्रीति शाह के साथ पेटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां बदमाश ने ऑनलाइन पेटीएम केवाईसी (KYC) करवाने के नाम पर ठगी कर ली। बदमाश ने प्रीति को फोन कर पेटीएम केवाईसी कराने के नाम पर कई इंफॉर्मेशन ले ली। बदमाश ने  फोन पर बातचीत कर पेटीएम अकॉउंट से बिना ओटीपी (OTP) माँगे पैसे निकाल रहा था और पूरे समय कॉल पर था। बाद में जब प्रीति को अकाउंट से पैसे गायब होने का एहसास हुआ तब युवक ने फोन काट दिया। प्रीति ने साईबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पेटीएम फ्रॉड की यह कोई पहली वारदात नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसी वारदातें सामने आ चुकी है। खुद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा कह चुके हैं कि पेटीएम अकाउंट ब्लॉक और केवाईसी से रिलेटेड किसी भी मेसैज पर विश्वास न करें। बदमाशों द्वारा भेजे गए फेक मैसेज भी शेयर कर शर्मा लोगों को सतर्क रहने की बात कह चुके हैं।