Surprise Me!

हादसे को रोका नगर परिषद ने, हो सकती थी जनहानी

2020-03-08 10 Dailymotion

शामगढ़ --हादसा या होनी कभी भी अचानक कहीं भी हो सकती है लेकिन इंसानी आंखों के सामने जब यह आ जाती है तो होनी को टाला जा सकता है ऐसा ही वाकया आज शनिवार को नगर परिषद परिषद में निर्मित दुकानों के ऊपर बने गैलरी के कारण टाला जा सका बताया जाता है कि अंबिका मेडिकल के पास वाली गली में दानगढ़ कचोरी वाली लाइन में ऊपर का हिस्सा काफी जर्जर अवस्था में और पिलर के पास से जगह छोड़ चुका था कभी भी यह हिस्सा नीचे गिर कर आने जाने वाले लोगों पर जान माल का नुकसान पहुंचा सकता था नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र उपाध्याय द्वारा इसे मौके पर ही तुड़वाया गया ताकि कभी भविष्य में कोई अनहोनी घटना से जान माल की हानि ना हो