Surprise Me!

प्रीति-प्रवीण ने घर पर मनाई एनिवर्सरी

2020-03-23 1,267 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी और प्रवीण दबास ने अपनी एनिवर्सरी घर पर रहकर ही सेलिब्रेटी की। इस बीच प्रवीण ने गिटार पर प्रीति के लिए अकेले हैं तो क्या गम है... गाना गाकर विश किया। वहीं प्रीति ने भी फैन्स को शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया किया और कहा कि वे सभी लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना से बचने घरों पर ही सुरक्षित रहें।