नाथद्वारा. स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने विधान सभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वैश्विक महामारी रोकथाम के लिये राज्य सरकार लॉक डाउन अंतर्गत दिये जा रहे निर्देशो की पालना करते हुए अपने घरों में ही रहे। जानकारी के अनुसार डॉ जोशी ने दिहाड़ी मजदूर निराश्रित असहाय व्यक्तियों के लिए एक हजार खाद्यान के पैकेट की व्यवस्था की है तथा जिला प्रशासन को अन्य जरूरतमंद लोगों की व्यवस्था करने के प्रदान किए गए हैं। ऐसे में सभी आम नागरिकों ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील है कि वे अति आवश्यक कार्य यानि आपात स्थिति में ही बाहर जाएं। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के भामाशाहों से भी इस संकट की घड़ी में सहयोग करने की अपील की है।