Surprise Me!

लॉकडाउन के बीच रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा फायदा

2020-04-01 3,277 Dailymotion

after-airtel-bsnl-reliance-jio-announce-big-relief-to-its-users-amid-coronavirus-lockdown

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन की वजह से लोगों को अपनों से संपर्क करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए रिलायंस जियो ने बड़ा ऐलान किया है। जियो ने अपने तमाम उपभोक्ताओं की 100 अतिरिक्त मिनट और 100 मैसेज की सुविधा दी है। इस सुविधा का लाभ 17 अप्रैल तक उठाया जा सकता है। कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि उपभोक्ता की वैलिडिटी अगर खत्म हो गई है तो भी उनकी सेवा को बंद नहीं किया जाएगा।