Surprise Me!

Lockdown Diaries- लॉकडाउन के बाद ऐसे बीत रही है आम जिंदगी - Quint Hindi

2020-04-01 236 Dailymotion

21 के दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पर ये है मेरी Vlog सीरीज- लॉकडाउन डायरीज. इस एपिसोड में 28 से 30 मार्च तक मतलब लॉकडाउन के चौथे, पांचवे और छठवें दिन की अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाया है. जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का संकट चरम पर है, भारत में लॉकडाउन हो चुका है. बाजार बंद हैं, दुकानें सूनी हैं. बिना इमरजेंसी के घर से बाहर निकलने पर सख्त मनाही है. ऐसे में दुनिया घर तक सीमित होकर रह गई है.