गुड फ्राइडे पर देशभर के चर्च में सन्नाटा पसरा रहा। इसाई समाज के लोगों ने घरों में रह कर ही प्रभु यीशु को याद किया। लोगों ने घरों में ही गुड फ्राइडे पर्व मनाया। दरअसल 10 अप्रैल यानी आज गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. इस दिन को पुण्य शुक्रवार भी कहा जाता है.आज का दिन ईसाईयों के लिए बहुत खास होता है. यह ईसाई समुदाय के सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक है. इस दिन को 'शोक दिवस' के रूप में मनाया जाता है.