Surprise Me!

Nirbhaya verdict: दरिंदों को फांसी मिलेगी या टलेगी, फैसला आज!

2020-04-16 115 Dailymotion

निर्भया दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि मामले में केंद्र ने अदालत में अर्जी दाखिल कर कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें चारों दोषियों की फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने रविवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जानकारी का मुताबिक बुधवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। आज यह भी तय किया जाएगा कि दोषियों को एक साथ फांसी दी जाए या नहीं। मामले में केंद्र सरकार ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि चारों दोषी गलत फायदा उठाकर फांसी टालने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तय तारीख (1 फरवरी) एक बार फिर से टल गई थी... पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट से कहा है चाहें तो तय तारीख को 3 दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दूसरी तरफ निर्भया की मां की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं।