Surprise Me!

इटावा: कोरोना संक्रमित मरीज से गांव में दहशत, सभी रास्ते हुए सील

2020-04-13 6 Dailymotion

जसवंतनगर के नगला भगत में कोरोना संक्रमित मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रशासन के अफसरों ने गांव को एक किलोमीटर की परिधि में सील कर दिया है। पूरे गांव को रात व दिन में ही सेनेटाइजर कराया गया। गांव में आने वाले सभी रास्तों बंद कर पुलिस तैनात कर दी गई। तहसील के नगला भगत गांव निवासी 40 वर्षीय युवक आलू व्यापारी है। वह कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद युवक के गांव समेत आसपास क्षेत्र में हड़कप मच गया था। प्रशासन ने गांव को सील कर दिया था। युवक के परिवार के 5 सदस्यों को भी जांच के लिए प्रशासन ने अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उक्त गांव के प्रत्येक परिवार को घर के अंदर रहने के निर्देश दिए गए है। घरों से झांकने पर भी सख्त पहरा बैठाया गया है।आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु ने विशेष टीम को रात में ही भेज कर पूरे गांव को सेनेटाइज कराया गया। ग्रामीण अपने घरों में रह रहे है। गांव आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। सभी मार्गो पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। जिससे गांव में कोई प्रवेश ना कर सके।