यह कविता लिखी है जिले के कैमोर निवासी युवक संयोग तिवारी ने। कविता के माध्यम से उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि हमारा देश किस तरह कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लड़ रहा है और जीत रहा है। जबकि विश्व के कई शक्तिशाली देश इस महामारी के आगे हार चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह विश्व गुरु माना जाने वाला देश भारत पूरी तरह से अडिग और अजेय है।