Surprise Me!

Coronavirus Latest Update : Rajasthan के Dungarpur से Students Philippines फंसे

2020-04-18 8 Dailymotion

दक्षिण पूर्व एशिया के देश फिलीपिंस( Philippines )और मलेशिया( Malaysia )में पढ़ाई के लिए गए सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी कोरोना के प्रभाव के चलते वहां फंसे हुए हैं। फिलीपिंस में फंसे विद्यार्थियों में सात डूंगरपुर के भी शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान के करीब100युवा है। भारत सरकार की ओर से मंगलवार को फ्लाइट रद्द कर दिए जाने से कई युवा तो एयरपोर्ट तक पहुंच कर भी अटक गए हैं। युवाओं ने भारत सरकार से वतन वापसी में सहयोग की गुहार की है।