Surprise Me!

फतेहपुर: आधार कार्ड न होने पर भूखे गरीब परिवार को नहीं मिल रहा राशन

2020-04-21 7 Dailymotion

फतेहपुर जनपद के शाह कस्बे में आधार कार्ड ना होने की वजह से एक गरीब परिवार का नहीं बना राशन कार्ड। जिसकी वजह से इन लोगो को नहीं मिल रहा राशन। इस भुखमरी जैसे हालात में पीड़ित परिवार किस तरह से जीवन यापन कर रहा है। इस कि कल्पना परेशान व्यक्ति ही कर सकता है। जब के सूबे के मुखिया ने आदेश जारी किया है कि बिना आधार और राशन कार्ड वाले गरीब लोगों को भी राशन देने की बात कही है।