Surprise Me!

दशहरा स्पेशल: जब सूर्पनखा ने रखा राम से विवाह का प्रस्ताव

2020-04-23 3 Dailymotion

राम केवट की मदद से नदी के उस पार जाते हैं और उसकी भक्ति को देखकर वो प्रसन्न होते हैं। वन में प्रवास के दौरान सूर्पनखा घूमती हुई राम की कुटिया पर आ जाती है और उनसे विवाह का प्रस्ताव रखती है। लेकिन राम और लक्ष्मण दोनों मना कर देते हैं। जिससे नाराज़ हो वो सीता को मारने दौड़ती है।

लक्ष्मण उसकी नाक काट लेते हैं। वो रोती रावण के पास जाती है और रावण अपने मामा मारीच को मृग के रूप में राम की कुटिया के पास भेजता है। सीता राम से उसे पकड़ कर लाने के लिये कहती हैं और राम धनुष बाण लेकर मृग के पीछे चले जाते हैं।