Surprise Me!

जानते हैं मेजर गोगोई ने क्यों किया मानव कवच का प्रयोग, 9 अप्रैल की घटना की दी विस्तृत जानकारी

2020-04-23 0 Dailymotion

भारतीय सेना के एक अधिकारी द्वारा जम्मू कश्मीर में एक पत्थरबाज को सेना की जीप के आगे बांधने के मुद्दे पर सेना पहले ही अपना जवाब दे चुकी है। सेना ने मौके की नजाकत को भांपते हुए इस कदम को साहसिक और सूझबूझ वाला बताया और अपने इस अधिकारी को पुरस्कृत भी किया।