Surprise Me!

जाम से मिलेगी राहत, प्रदूषण होगा कम- फास्टैग के लिए टोल नाकों पर उमड़े भारी संख्या में लोग

2020-04-24 7 Dailymotion

15 दिसंबर से पूरे देश में नेशनल हाईवे पर फास्टैग लागू हो जाएगा. इस दिन के बाद बिना फास्टैग के आप टोल नाकों से नहीं निकल पाएंगे. फास्टैग के लिए टोल नाकों पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ नजर आ रही है, तो कुछ को अभी भी फास्टैग का कॉन्सेप्ट समझ नही आ रहा है. देखिएं ये रिपोर्ट.