Surprise Me!

बर्फीली आफत से जम रहा आधा हिंदुस्तान, स्पेन, कनाडा से लेकर अलास्का से एवरेस्ट तक बर्फीले बवंडर का कहर

2020-04-25 5 Dailymotion

पहाड़ो पर भारी बर्फबारी ने आधे हिंदुस्तान को जमा दिया है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कनाडा और स्पेन में भी सफेद आफत से लोग परेशान है. हालांकि, कुछ लोग इस बर्फ में स्कींग का भी मजा उठा रहे है. देश और दुनिया में हो रही जमकर बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.