Surprise Me!

VIRAL VIDEO: सिगरेट पीती हुई आ रही लड़कियों का कोरोना फाइटर्स ने बनाया वीडियो फिर कर दिया वायरल

2020-04-28 816 Dailymotion

madhya-pradesh-jabalpur-viral-video-of-girl-fir-registered-against-corona-fighter

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में सिगरेट पीती लड़कियों के वायरल वीडियो होने से बवाल मच गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्वारीघाट के भटोली कुंड के पास सिगरेट पीती लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में लड़कियों ने ग्वारीघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है भिटौली स्थित विसर्जन कुंड के पास पुलिस की मदद के लिए कोरोना फाइटर सुरेंद्र लोधी और अब्बास कुरेशी को तैनात किया गया था।