Surprise Me!

पालघर पर उद्धव शांत, बुलंदशहर पर उठाई कार्रवाई की मांग

2020-04-28 9 Dailymotion

पालघर में हुई संतों की हत्या का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. अभी भी कई सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. जैसे पालघर में अचानक से भारी भीड़ कैसे आ गई. आखिर पालघर जैसी जगहों पर आदिवासियों को यह क्यों बताया जाता है कि आपके देवता रावण और महिसासुर हैं. क्या संतों की मॉब लिंचिंग इसी का परिणाम है?