Surprise Me!

Coronavirus : दिल्ली में बढ़ती जा रही है कन्टेंमेंट जोन की संख्या, देखें खास रिपोर्ट

2020-04-29 16 Dailymotion

CoronaVirus (Covid-19): देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 31,332 हो गयी है. इनमें से 22,629 अभी भी कोरोना (Corona Virus) पॉजिटिव हैं जबकि 7695 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई. अब तक 1007 लोगों के मरने की अधिकारिक पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक अंडमान- निकोबार में 33 कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे जिनमें से 15 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. उधर, आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 1259 है, जिसमें 258 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 31 की हां मौत हुई है.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown