नागौर जिले के जायल के गांव मांगलोद में १०० से अधिक कछुए के मारे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव के पलक तालाब पर सौ से भी अधिक कछुए काल का ग्रास बन गए। जब आज सुबह ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पंहुचे। आपको बता दें कि गांव के मुख्य गवाड़ के बीच सालों से पुराने तालाब में सैकड़ों कछुए रहते आए हैं। ग्रामीण खुद भी इनका सरंक्षण करते हैं लेकिन अचानक इतनी बड़ी संख्या में हुई कछुओं की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से यहां विचरण करने वाले इन कछुओं की ग्रामीण खुद भी देखभाल करते हैं। सभी को इन एक खास लगाव है। कछुओं के मरने की सूचना पाकर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम मौका मुआयना कर रही है।