नापतौल विभाग द्वारा दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। गुरुवार को तिलक कॉलेज के पीछे बनाई गई अस्थाई सब्जी मंडी में दबिश दी। जिला नापतौल अधिकारी आरके ढोके के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान उपभोक्ता उत्थान संगठन के पदाधिकारियों ने भी भूमिका निभाई। प्रत्येक दुकान की जांच की गई। कम वजन वाले आधा दर्जन से अधिक बाट जप्त किए गए एवं पत्थर के बाट भी जप्त किए गए।