Surprise Me!

कोरोना के डर से डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ तो भगवान बन कर आईं ये महिलाएं

2020-05-08 3,780 Dailymotion

woman-gave-birth-on-road-after-doctor-denied-due-to-corona-fear-in-firozabad

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कोरोना काल का सबसे खौफनाक चेहरा सामने आया, जहां एक प्रसूता दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा। जिस अस्पताल से उम्मीद थी वो भी बंद मिला। प्रसूता की पीड़ा बढ़ती गई और वजह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी मानवता सामने आई और आसपास की महिलाओं ने मिलकर महिला की डिलिवरी करवाई। बाद में एसडीएम ने मौके पर पहुंच महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।