राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर शनिवार को 15 हो गई है। शनिवार सुबह दो और लोग पॉजिटिव आए हैं, जिनमें भीम व चारभुजा का एक-एक मरीज शामिल है। हालांकि पहले आए पॉजिटिव लोगों में चार निगेटिव भी हुए हैं। शुक्रवार को कांकरोली शहर क्षेत्र से दो लोगों के संक्रमित होने से नगरपरिषद क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र की सभी दुकानें कफ्र्यू के दौरान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। लॉकडाउन के शुरूआती पीरियड में अधिकतर समय ग्रीन जोन में रहने वाले इस जिले में इस समय स्थिति काफी बिगड़ी है, हालांकि अच्छी बात ये रही कि संक्रमित लोगों में अधिकतर प्रवासी हैं।