नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोराना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। देश से यह काला बादल झटने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन, इसी बीच तबलीगी जमात के लोगों के कारण मुश्किलें और बढ़ गई है। मामले की गंभीरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कोरोना संक्रमित और संदिगध तबलीगी जमात के लोग स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी पर थूक रहे हैं और कोरोना वायरस फैलाने की धमकी दे रहे हैं। इस तरह की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को जमकर उछाला जा रहा है। लोग अलग-अलग तरह से थूकने और थूक का इस्तेमाल करते हुए वीडियो वायरल कर रहे हैं।