रमजान का महीना विदा होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। रहमतों और बरकतों के महीने रमजान में शबे कद्र की रातों पर घरों में तरावीह की विशेष नमाज तथा कुरान शरीफ की तिलावत की जा रही है। शबे कद्र की 25 वीं रात सोमवार को मनाई गई।