यहाँ बात हो रही है शाहाबाद की जहां पर इस समय ब्लैक मार्केटिंग का यह आलम है कि हर चीज चौगुनी कीमत पर मिल रही है पान मसाला की पुड़िया कमला पसंद ₹10 किशोर ₹7 विमल ₹8 और हां सिंगार ₹8 में मिल रही है या धांधली सेल्समैन से लेकर दुकानदार और दुकानदार से लेकर होल्सेलर सब की मिलीभगत से हो रही है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा नहीं तो कालाबाजारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगी।