आबकारी और पुलिस ने मंगलवार को बड़वारा-बरही क्षेत्र में दबिश देकर शराब के अवैध तरीके से निर्माण और विक्रय करने पर कार्रवाई की है। टीम ने खिरहनी ग्राम, छिदिया टोला, गढ़ौहा, ददरी आदि में दबिश दी। सवा तीन लाख रुपये का महुआलाहन नष्ट कराया है।