Surprise Me!

पान किसानों की हर संभव मदद करेगी सरकार- धाकड़

2020-05-20 2 Dailymotion

कोरोना महामारी से संपूर्ण देश में तबाही मची हुई है। हर नागरिक अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे समय मे लगभग सारे व्यापार भी ठप पड़े है। किसान भी इस महामारी से अछूता नहीं है। हमारे क्षेत्र गरोठ भानपुरा की आय का भी मुख्य स्रोत खेती ही है। इसमें पान के किसानों की महती भूमिका है। आज क्षेत्र के विधायक श्री देविलाल जी धाकड़ ने भानपुरा में पान बरेजों का निरीक्षण कर उपस्थिति किसानो से चर्चा की। किसानों ने बताया इस लॉकडाउन के चलते पान की खेती में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फसल सड़ रही है कोई लेनदार नहीं है। किसानों से चर्चा के बाद श्री धाकड़ ने कहा किसानों के इस कठिन समय में मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। मैं सरकार की तरफ से आप को आश्वस्त करता हूँ, आप की हर संभव मदद जी जाएगी। श्री धाकड़ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा पान किसानों ने ज्ञापन बाद में दिया मैंने उनकी फ्रिक करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से पहले ही चर्चा कर ली थी। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया था जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनकी सरकार अवश्य मदद करेगी ओर आर्थिक सहायता देगी।