Surprise Me!

यह 5 मॉडल ने मई में बिक्री में मचाया धमाल

2020-06-03 364 Dailymotion

देश में मई 2020 में कार बिक्री की जानकारी आ गयी है तथा इस महीने में बिक्री के लिहाज से उल्ट पुलट रहे है। वैसे तो अधिकतर कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन इसके साथ ही सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल की लिस्ट में भी उल्टफेर हो गया है। टॉप 5 बिकने वाली कारों के बारें में अधिक पढ़े।