Surprise Me!

क्रिकेट के दौरान हुये झगडे में चल गई गोली

2020-06-03 26 Dailymotion

कल्यानपुर में क्रिकेट के दौरान हुआ झगड़ा। झगड़े के दौरान दबंगो ने दो युवकों को मारी गोली। एक युवक की गर्दन में तो दूसरे के पैर में लगी गोली। पुलिस ने दोनों युवकों को पास के हॉस्पिटल में कराया भर्ती। पहले भी कई बार हो चुका था विवाद। क्षेत्र के शातिर अपराधी है। गोली चलाने वाले युवक मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर घटना कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा की है।