Surprise Me!

यूपीः वीडियो में देखिए दारोगा की करतुत, गाड़ी से कुचली सब्जियां, CM योगी ने किया सस्पेंड

2020-06-06 214 Dailymotion

प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात दारोगा की करतुत का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो के बाद अब दारोगा को सस्पेंड कर दिया हैं। दरअसल, दारोगा सुमित आनन्द ने साप्ताहिक सब्जी मंडी में दबंगई दिखाते हुए अपने वाहन से सब्जियां रौंद डाली थीं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने और किसानों के नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं, घटना स्थल पर सीओ मौके पर गए और किसानों से दारोगा के इस कार्य के लिए माफी मांगी और उनके नुकसान की भरपाई की। बताया जा रहा है कि दारोगा वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख वे इतने आग बबूला हो गए कि सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दे दिए।