Surprise Me!

तीन सांपों के बाद गुजरात में अब प्रणय करते दिखी 2 सांपों की जोड़ी, किसान ने बनाया वीडियो

2020-06-08 1 Dailymotion

video-captured-of-snakes-mating-by-a-farmer-in-morbi-goes-to-viral-

मोरबी। मानसूनी बारिश की आहट के बीच गुजरात में सांप की जोड़ी प्रणय करते दिखी। जिन्हें रजनीकांत कासुंद्रा नाम किसान ने अपने खेत में इस तरह देखा तो वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। संवाददाता ने बताया कि, सांप-सांपिन के लिपटकर प्यार करने की घटना मोरबी के आमरण गांव की है। जहां वे कभी खेत में तो कभी खेत के किनारे कच्चे रास्ते पर आकर मस्ती कर रहे थे। रजनीकांत उन्हें देखकर चौंक गया और अपने मोबाइल कैमरे से उन्हें कैप्चर करने लगा। वीडियो में आप सांपों का नृत्य देख सकते हैं। यहां से कुछ दूर टंकारा के भूतकोटड़ा गांव में 3 सांपों का ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था।