जयपुर। जवाहर कला केंद्र के परफॉर्मिंग आर्ट ऑनलाइन लर्निंग सेशन के तहत शाम 5 बजे से शाम 6 बजे 'थियेटर' सेशन का संचालन निर्देशक बंसी कौल करेंगे।
इससे पहले जवाहर कला केंद्र के साप्ताहिक आर्ट टॉक सीरीज के तहत बुधवार को 'कंटेम्परेरी प्रिंट मेकर्स ऑफ इंडिया' विषय पर सेशन आयोजन किया गया। इस आर्ट टॉक में शांति निकेतन से उत्तम कुमार बसक, पुणे से गजराज चवन, ढाका से नियाज मजूमदार जैसे कलाकारों ने हिस्सा लिया। कलाकारों से संजय रॉय ने चर्चा की। जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने इस सेशंन का संचालन किया।