बनाड़ गांव व सोढेर की ढाणी के बीच सुनसान क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शिकारियों ने गोली मारकर एक हरिण को मार दिया और मोटरसाइकिल पर रख ले जाने लगे, लेकिन गोली की आवाज सुन आस-पास के ग्रामीण भागकर आए तो मृतक हरिण व बाइक वहीं छोड़कर शिकारी भाग निकले।