Surprise Me!

दबंगों ने ग्राम पंचायत की सड़क को उखाड़ कर बनाया मकान

2020-06-14 15 Dailymotion

फतेहपुर। लॉक डाउन के चलते कोर्ट बन्द रहने के कारण भू माफियाओं की लॉटरी लग गयी। मामला कौशाम्बी जनपद के नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 8 अमीरतापुर का है, जहाँ एक आम रास्ता है जिसमे नगर पंचायत कार्यालय द्वारा इंटर लॉकिंग लगवाया गया था तथा उससे पूर्व खड़ंजा भी उस स्थान पर लगा हुवा था। इसके बावजूद गांव के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा सैकड़ो की संख्या में मजदूरों को लगवा कर इंटर लॉकिंग के ईटो को उखाड़ कर, बीच रास्ते मे दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे लोगो का आने जाने का रास्ता बंद हो गया। वही जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश एव तहसीलदार सिराथू को दी तो मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुँच कर तहसीलदार ने काम को रुकवाया और निर्माण कर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसमे दोनो पक्षो की तहसीलदार द्वारा बात सुनी गई और निर्णय दिया गया कि, अतिक्रमणकर्ता दीवार हटा लेगा। उसके बावजूद दीवार नही हटाई गयी, बल्कि जेसीबी टैक्टर द्वारा मिट्टी डाल कर बराबर कर दिया गया।