Surprise Me!

गैंगस्‍टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने मीडिया को दी भद्दी गालियां, कहा - एक दिन करूंगी सबका हिसाब

2020-07-11 355 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. शुक्रवार देर शाम उसका भैंसा कुंड पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान मीडिया का भारी जमावड़ा मौजूद था. इस दौरान ऋचा ने मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि वक्त आने पर मैं सबका हिसाब करूंगी.

#VikasDubey #VikasDubeyEncounter #RichaDubey