Surprise Me!

सियाचिन में पहरा दे रहे सेना के जाँबाज़ योद्धाओं को नमन Salute to the military warriors who were guarding Siachen with Sadhguru

2020-07-11 0 Dailymotion

इस साल सद्‌गुरु ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया सियाचिन में, जहाँ उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि में भारतीय सेना के बहादुर सिपाहियों को योग सिखाया. इस विडियो में देखिए 19 से 21 जून 2018 के दौरान लेह से सियाचिन तक सद्‌गुरु के सफ़र की झलकियाँ और भारतीय सेना के जवानों के साथ हुई उनकी बातचीत के कुछ अंश।

एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।