कुंभलगढ़.
ग्राम पंचायत ओलादर स्थित उपली भागल निवासी रामसिंह राजपूत सुबह 8 बजे अपने खेत पर पानी पिलाने के लिए गए। उस समय खेत में दुबके हुए पैंथर ने राम सिंह पर हमला कर दिया। उसके कंधे पर दांत एवं पंजे के नाखून से गहरे घाव हो गए, जिससे रामसिंह घायल हो गया।