बीते 500 सालों से देशवासियों ने भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनाने का जो सपना देखा था, उसकी शुरुआत सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर शुभ मुर्हुत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुणी आचार्यों के सानिध्य में पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच कर दी। राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देश ही नहीं, विदेशों में भी करोड़ों लोगों ने देखा।
करीब साढ़े तीन सालों में बनने वाले दुनिया में सबसे भव्य राम मंदिर की शुरुआत से ही पूरा देश रोमांचित है, वह भी उस वक्त जबकि कोरोनाकाल चल रहा है और लोगों में निराशा व्याप्त है, ऐसे में प्रभु राम को ही सब याद कर रहे हैं क्योंकि राम सबके हैं और सब में बसे हुए। आज हर भारतीय आनंद में है और राम मंदिर निर्माण का उत्सव मना रहा है। खुशियों का इजहार कर रहा है।