Surprise Me!

Sports: BCCI निकालेगा IPL के लिए टेंडर, भारत की बड़ी कंपनियां कर सकती है स्पॉन्सर

2020-08-07 13 Dailymotion

Ipl|Ipl 2020|Vivo|Ipl News|Cricket News|UAE|

आईपीएल के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के स्पॉन्सर वीवो को हटा दिया है साथ ही इसकी ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है. भारत और चीन विवाद के बाद सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था लेकिन बीसीसीआई ने वीवो की स्पॉन्सरशिप आईपीएल ने जारी रखी थी. बीसीसीआई के फैसले के बाद देशभर में कई संगठन ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद बीसीसीआई मे अपने फैसले में बदलाव करते हुए वीवी से इस साल का करार तोड़ दिया.
#Ipl #Ipl2020 #Vivo