यह कहानी हमें सिखाती है कि हमारे माता-पिता हमारे लिए कितना कुछ करते हैं फिर भी हमें लगता है क्यों उन्होंने हमारे लिए कुछ किया ही नहीं लेकिन दोस्तों एक बार सोचना हमारे लिए उन्होंने क्या-क्या सहा है लेकिन यह बात हमें तब समझ में आती है जब हम खुद मां बाप बन जाते हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है जब तक हम यह समझ पाते हैं कि मां-बाप क्या होता है इसलिए मैं हमेशा कहता हूं अपना और अपनों का ख्याल रखिए
Follow =
https://www.facebook.com/mdshakir.husain.167
Email- mdshakirhusain76696@gmail.com