Surprise Me!

औरैया में बारिश ने लापरवाहों की खोली पोल

2020-08-11 23 Dailymotion

औरैया में अधिकारियों के आवास और कार्यालय के बाहर पानी भरने से नगर पंचायत की पोल खुल गई। बिधूना उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के आवासों को जहां पानी भरने से अधिकारी परेशान हो गए है।पानी आवासों के अंदर तक जा घुसा जिससे नगर पंचायत की पोल खुल गई है कि पानी की निकासी का कोई सही से इंतजाम नही किया गया। वही क्षेत्राधिकारी की माने तो जब भी ठीक से बरसात होती है तो पानी आवास के अंदर भर जाता ह, जिसको बड़ी मुश्किल से निकलवाया जाता हैवही आप देख सकते हैं पानी किस तरह से भरा हुआ है आवासों के अंदर।