Surprise Me!

India में 24 घंटे में 67000 कोरोनावायरस केस, Nritya Gopal Das निकले Corona पॉजिटिव

2020-08-13 407 Dailymotion

देश में एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के रिकॉर्ड 67000 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए। वहीं देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 942 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है।


देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.96 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 6,53,622 लोग उपचाराधीन हैं। यह कुल मामलों का 27.27 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई, इसमें से अकेले बुधवार को ही 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।