Surprise Me!

1100 किलो महुआ लहान सहित 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त

2020-08-20 13 Dailymotion

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। आज आबकारी दल द्वारा ग्राम बासाखेड़ी मैं दबिश दी जाकर 1100 किलो महुआ लहान 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। जिसमें कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए ग्राम में आरोपी सुमन पति अरुण बांछड़ा मनीषा पिता अजय बांछड़ा सलोनी पति लोकेश बाछड़ा गीता बाई पति मदन बांछड़ा एवं तहसील मल्हारगढ़ में एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमे अंतर सिंह पिता किशन सिंह ग्राम सोनी मल्हारगढ़ के घर पर दबिश दी। 20 पाव मसाला 30 गुलाब राजस्थान 50 प्रिंस के पाव राजस्थान 33 रॉयल रायल बलिनो राजस्थान व्हिस्की जप्त की गई एवं आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 कीधारा 34 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार के नेतृत्व में की गई।