Surprise Me!

मां शिवना ने किया पशुपतिनाथ का जलाभिषेक, इस साल पहली बार जलमग्न हुए पशुपतिनाथ

2020-08-23 10 Dailymotion

मध्यप्रदेश के मंदसौर में पशुपतिनाथ का जलाभिषेक मां शिवना ने किया है। इस साल की बारिश में ये पहला मौका है जब शिवना नदी का जल भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गया है। शिवना नदी के जल से भगवान पशुपतिनाथ के चार मुख जलमग्न हो गए हैं। मान्यता है कि मां शिवना नदी के पशुपतिनाथ के जलाभिषेक होने के बाद ही जिले में अच्छी बारिश होती है।