The dangerous coronavirus pandemic has changed the lifestyle of people. People are coming up with creative ways to adjust to the new normal. Social gatherings like weddings, birthday parties, and other functions are taking place with few guests and are following strict precautions. Now, a video of a bride's Haldi ceremony, celebrated in a different way is going viral.
कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अच्छी बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ा है। लॉकडाउन के बाद अब लोग घर से निकलने लगे हैं। बाजार खुलने लगे हैं। लेकिन लोग बाहर निकलने के साथ-साथ सावधानी भी बरत रहे हैं। लॉकडाउन में कई लोगों की शादियां भी अटक गई थीं। अब फिर से शहनाइयां बजने लगी हैं। शादियां हो रही हैं। लेकिन उन्हें गाइडलाइन्स का पालन भी करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
#SocialDistancing #ViralVideo #HaldiCeremony