Surprise Me!

घंटो इंतजार के बाद भी नही पहुंची वनविभाग की टीम, जान जोखिम में डाल युवाओ ने निकाला बच्चा

2020-10-07 1 Dailymotion

मल्हारगढ तहसील के गांव बादपुर में एक नीलगाय का बच्चा सुबह सुबह एक कुए में गिर गया, जिसको किसान अशोक राठौर ने अपने कुए पर देखा। जिसके बाद नारायनगढ़ थाना 100 डायल को सूचना दी गई। गाड़ी मौके पर पहुची व वनविभाग को भी सूचना दी, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी टीम नही पहुची तो फिर जान जोखिम में डाल बादपुर गांव के युवाओं अशोक राठौर व कारूलाल राठौर समेत कइ युवाओ ने बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 50 फिट कुए से बच्चे को बाहर निकाला। एक जीव को बचाया, युवाओं ने बहुत अच्छा सन्देश दिया लेकिन इसी बीच वनविभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।