Surprise Me!

जीतू पटवारी ने दौरे पर आकर लगाई भाजपा में सेंध

2020-10-09 11 Dailymotion

सुवासरा विधानसभा मंदसौर के उपचुनाव को लेकर सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश पाटीदार के प्रचार को लेकर दौरे पर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी एवं कुणाल चौधरी ने शामगढ़ शहर में मंच साझा किया। मंच से भाजपा के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग को गद्दार का रूप देकर बहुत कुछ बोला गया। उसके बाद कुरावन गांव चले गये जो की खाती समाज का बहुल्य गांव है। जीतु पटवारी एवं कृणाल चोधरी ने भाजपा मे सेंध लगाकर भाजपा से नाराज कई कार्यकर्ता को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। हालाकी अभी चुनावी दौर में इस पार्टी से उस पार्टी में आने जाने का दौर दौनो तरफ चल रहा है तो वही इस उपचुनाव में एक और बात देखने को मिल रही है कि दोनो ही पार्टीयो में की यदि कोई उम्मीद्वार प्रचार करने जाता हैं तो विरोधी पार्टी के कृछ लोग खड़ा होकर नारे बाजी करने लगते हैं।