Surprise Me!

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से ऐसे बयान की उम्‍मीद नहीं थी : निधि तनेजा

2020-10-20 9 Dailymotion

कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे कांग्रेस? इन मुद्दों पर जबलपुर की दर्शक निधि तनेजा ने कहा, ये शब्द अगर मैं अपनी जुबान पर लाऊं तो मुझे बहुत ही दर्द होगा. कमलनाथ ने एक महिला के लिए इस तरह के शब्द उपयोग करके बहुत गलत किया है और मैं इसकी निंदा करती हूं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. किसी भी महिला को ऐसे शब्द नहीं बोला जाना चाहिए.
#WillKamalNathApologize #DeshKiBahas